एक्सप्लोरर
मायावती-अखिलेश मुलाकात: मिलिए उस शख्स से जिसने 23 साल की कड़वाहट दूर कराई
लखनऊ में मायावती के आवास से लाल टोपी पहने अखिलेश करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद निकले तो खबर थी कि अखिलेश यादव अकेले मायावती से मिलने गए थे। लेकिन बाद में मीडिया को पता कि इस घर में हुई मुलाकात का सूत्रधार संजय सेठ हैं. मुलाकात के वक्त संजय सेठ मौजूद थे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के दो सियासी दिग्गज मायावती और अखिलेश यादव बुधवार को मिले. मौका था सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त और समाजवादी पार्टी (एसपी) की जीत के जश्न का. अखिलेश की अध्यक्षता वाली एसपी ने बीजेपी के गढ़ गोरखपुर और और फूलपुर में मायावती की पार्टी बीएसपी की मदद से हराया. लेकिन बड़ा सवाल राजनीतिक गलियारों में घूम रहा है कि एक दूसरे की धुर-विरोधी एसपी-बीएसपी के शीर्ष नेताओं की मुलाकात संभव हुई कैसे? एसपी-बीएसपी की 23 सालों तक दुश्मनी रही है. दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने बीते 23 सालों में कभी मुलाकात नहीं की.
दरअसल, अखिलेश-मायावती की मुलाकात बिल्डर संजय सेठ की वजह से संभव हो पाया. संजय सेठ समाजवादी पार्टी पार्टी के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं. संजय सेठ की कंपनी ने ही अखिलेश का इटावा में घर और मायावती का बंगला बनवाया है. अब वो इन दिनों अखिलेश-मायावती का सियासी घर खड़ा करने में लगे हैं.
लखनऊ में मायावती के आवास से लाल टोपी पहने अखिलेश करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद निकले तो खबर थी कि अखिलेश यादव अकेले मायावती से मिलने गए थे। लेकिन बाद में मीडिया को पता कि इस घर में हुई मुलाकात का सूत्रधार संजय सेठ हैं. मुलाकात के वक्त संजय सेठ मौजूद थे.
खबर है कि गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान बीएसपी ने बातचीत के बाद किया. संजय सेठ ने ही उत्तर प्रदेश की राजनीति की दो अलग-अलग धुरी पर खड़े नेताओं के बीच पुल का काम किया.
बिल्डर से राजनेता बने संजय सेठ को मुलायम सिंह यादव के परिवार का काफी करीबी माना जाता है. संजय सेठ की कंपनी शालीमार बिल्डर रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है. संजय सेठ को मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव का खास माना जाता है. प्रतीक भी रियल एस्टेट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
57 साल के संजय सेठ मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं. संजय ने 1985 में एसएएस होटल्स एंड प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी शुरू की थी. इसी कंपनी का नाम बदलकर बाद में शालीमार ग्रुप कर दिया गया. शालीमार ग्रुप उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बिल्डर ग्रुप्स में से एक है. संजय सेठ रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन क्रेडाई के लखनऊ अध्यक्ष रह चुके हैं.
अब यहां देखना होगा कि उपचुनाव में तो सेठ अखिलेश-मायावती को साथ लाने में कामयाब रहे लेकिन वो बुआ-भतीजे की जोड़ी को 2019 के लोकसभा चुनाव तक बरकरार रख पाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion