यूपी उपचुनाव में हार की समीक्षा के लिए योगी का दिल्ली आने का कार्यक्रम हुआ रद्द
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बीजेपी अध्यक्ष अमित से दिल्ली में होने वाली मुलाकात का कार्यक्रम रद्द हो गया है.
![यूपी उपचुनाव में हार की समीक्षा के लिए योगी का दिल्ली आने का कार्यक्रम हुआ रद्द UP By-Polls: Yogi adityanath’s delhi visit cancelled , meeting was scheduled to discus defeat to Amit Shah यूपी उपचुनाव में हार की समीक्षा के लिए योगी का दिल्ली आने का कार्यक्रम हुआ रद्द](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/17140004/yogi-amit.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बीजेपी अध्यक्ष अमित से दिल्ली में होने वाली मुलाकात का कार्यक्रम रद्द हो गया है. इस मुलाकात में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों के परिणामों की समीक्षा होनी थी. अब ये मुलाकात रद्द कर दी गई है.
योगी ने इससे पहले एक कार्यक्रम में कहा था,"गोरखपुर की हार अप्रत्याशित है. मैं गोरखपुर से 5 बार सांसद रह चुका हूं, मैं सबको वहां कहता था की चुनाव चुनाव होता है किसी को हल्के में मत लो, चुनाव हो या परीक्षा अति आत्मविश्वास में नहीं रहना चाहिए और दोनों सीटों पर यही हुआ."
गोरखपुर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. करीब 29 साल तक इस सीट पर बीजेपी का राज रहा है. लेकिन इसबार सपा ने बड़े अंतर के साथ बीजेपी को ना सिर्फ गोरखपुर बल्कि फुलपुर सीट पर हरा दिया. इस बड़े झटके को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है.
आपको बता दें कि उपचुनाव के नतीजों के बाद गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला का तबादला भी कर दिया गया है. विजयेंद्र पांडयान उनकी जगह नए डीएम बनाए गए हैं. दो दिन के मंथन के बाद योगी ने शुक्रवार की आधी रात 37 आईएएस अफसरों के तबादले का फैसला लिया. इनमें गोरखपुर सहित 16 जिलों के डीएम और वाराणसी सहित चार मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)