लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर कल 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्वक कराये जाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं. चुनाव के लिए प्रदेश को 65 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भी आवंटित की गई है. इसके अलावा पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के जवानों की अलग से तैनाती की जा रही है.


पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र गोरखपुर में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 970 मतदान केंद्रों और 2141 मतदेय स्थलों पर चुनाव कराया जाना है. इसी तरह लोकसभा क्षेत्र फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं, जहां 793 मतदान केंद्रों व 2059 मतदेय स्थलों पर चुनाव कराया जाना है. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र और 95 मतदेय स्थल कौशाम्बी जिले में आते हैं.


इलाहाबाद जिले को 30 कंपनी और एक प्लाटून, कौशाम्बी जिले को एक कंपनी और दो प्लाटून और गोरखपुर जिले को 33 कंपनी सीएपीएफ आवंटित की गई है. कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए इलाहाबाद को 2 कंपनी, कौशाम्बी को 1 प्लाटून और गोरखपुर जिले को 2 कंपनी पीएसी आवंटित की गई है. जनपदीय पुलिस बल की उपलब्धता इलाहाबाद और गोरखपुर जोन के जिलों से कराई गई है.


पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इलाहाबाद जिले को 660 सब इंस्पेक्टर, 277 हेड कांस्टेबल, 3997 कांस्टेबल और 4702 होमगार्ड उपलब्ध कराए गए हैं.


कौशाम्बी जिले को 43 सब इंस्पेक्टर, 34 हेड कांस्टेबल, 217 कांस्टेबल व 322 होमगार्ड दिए गए हैं. गोरखपुर जिले को 43 इंस्पेक्टर, 845 सब इंस्पेक्टर, 308 हेड कांस्टेबल, 4469 कांस्टेबल और 5065 होमगार्ड आवंटित किए गए हैं.


दोनों लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए तीनों जिलों को कुल 43 इंस्पेक्टर, 1548 सब इंस्पेक्टर, 619 हेड कांस्टेबल, 8683 कांस्टेबल और 10089 होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.