UP के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का COVID-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया गया अंतिम संस्कार
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत स्वर्गीय चेतन चौहान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन सहित बीजेपी के कई नेता लोग भी मौजूद रहे
उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड मंत्री रहे चेतन चौहान का पार्थिव शरीर सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर गंगा घाट पहुंचा, जहां स्वर्गीय चेतन चौहान को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत स्वर्गीय चेतन चौहान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन सहित बीजेपी के कई नेता लोग भी मौजूद रहे.
बता दें कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया था. 73 वर्षीय चेतन चौहान को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई से शनिवार को ही मेदांता शिफ्ट किया गया था वहां पर वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी किडनी काम नहीं कर रही थी. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत बेहद गंभीर थी. कोरोना संक्रमण पॉजिटिव के कारण लंबे समय से संजय गांधी पीजीआई में भर्ती रहे चेतन चौहान की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था. क्रिकेट मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के पास सरकार ने सैनिक कल्याण होमगार्ड पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था.
चेतन चौहान को 11 जुलाई को संजय गांधी पीजीआई में एडमिट कराया गया था, इसके बाद किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्या शुरू हो गई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा के विधायक थे. सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर स्वर्गीय चेतन चौहान का कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें:
Facebook इंडिया की अधिकारी ने धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत
देश में कुल कोरोना मरीज़ों में 73 प्रतिशत इन 8 राज्यों से, 80 प्रतिशत मौतें भी इन राज्यों में हुई