Swatantra Dev Mother Passes Away: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां का निधन, CM योगी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक
Swatantra Dev Mother Passes Away: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां ने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार काशी में मणिकर्णिका घाट पर होगा.
Swatantra Dev Singh Mother Death: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की मां का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट और फोन कर उनकी मां के निधन पर गहरा शोक जताया है. बीजेपी के तमाम नेता उनके आवाज पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं. स्वतंत्र देव भी वाराणसी एयरपोर्ट से मिर्जापुर स्थित अपने पैतृक आवास के लिए रवाना हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्र देव की मां का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर होगा. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. स्वतंत्र देव ने मां के निधन की खबर सुनते ही सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के दोनों ही उपमुख्यमंत्रियों (केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक) सहित तमाम भाजपा के नेताओं ने उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उ.प्र. सरकार में मेरे सहयोगी श्री स्वतंत्र देव सिंह जी की पूज्य माताजी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2023
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
स्वतंत्र देव ने ट्विट कर कहा कि 'ईश्वर की इच्छा बड़ी प्रबल है. अंधकार में भी अपने विचारों और स्नेह से मेरा जीवन असीम रौशनी से भर देने वाली, मेरी दुनिया, मेरी पूज्य माताजी ने आज हम सब को छोड़कर इस संसार से विदा ली है. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं. ॐ शांति!'
ईश्वर की इच्छा बड़ी प्रबल है…
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) March 8, 2023
अंधकार में भी अपने विचारों और स्नेह से मेरा जीवन असीम रौशनी से भर देने वाली, मेरी दुनिया, मेरी पूज्य माताजी ने आज हम सब को छोड़कर इस संसार से विदा ली है।
मैं उनके चरणों में नमन करता हूं… ॐ शांति! pic.twitter.com/muzCqSLgey
ये भी पढ़ें: