यूपी सरकार ने भी घटाए कोरोना की RT-PCR टेस्टिंग के दाम, अब देने होंगे सिर्फ 700 रुपये
उत्तर प्रदेश में कोरोना की RT-PCR जांच के लिए अब 700 रुपये देने होंगे. वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 900 रुपये देने होंगे.
![यूपी सरकार ने भी घटाए कोरोना की RT-PCR टेस्टिंग के दाम, अब देने होंगे सिर्फ 700 रुपये UP caps prices of Covid testing by private labs at Rs 700, Home collection at 900 यूपी सरकार ने भी घटाए कोरोना की RT-PCR टेस्टिंग के दाम, अब देने होंगे सिर्फ 700 रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/10143222/corona-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: राजस्थान,दिल्ली और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश ने भी प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग की कीमत घटा दी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की RT-PCR जांच के लिए अब 700 रुपये देने होंगे. वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 900 रुपये देने होंगे. बता दें कि सितंबर महीने में योगी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की फीस 2500 से घटाकर 1600 की थी.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने भी हाल में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत घटाने का निर्णय किया था. गुजरात सरकार ने भी आरटी-पीसीआर जांच की कीमत मंगलवार को 1,500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी.
यूपी में 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत, 1,703 नए मामले उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,788 हो गई है.
बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा सात मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा मेरठ था इटावा में तीन-तीन और वाराणसी तथा बलरामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)