मैनपुरी में स्कूली छात्रा की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छात्रा की मौत के बाद उचित कार्रवाई की मांग की थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा की रहस्यमय मौत की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है. रविवार को अमित शाह से फोन पर बात करने वाले सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि सीबीआई की टीम सात दिनों के अंदर मैनपुरी पहुंचेगी.
राज्य सरकार ने 26 सितंबर को मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में उनसे मुलाकात कर इस मुद्दे पर बातचीत की है.
इस मामले में अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्रवाई की है. यूपी सरकार ने मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
इस पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद ये कार्रवाई हुई है.
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है लेकिन दो महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी ना तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया और ना ही कोई जांच कर कार्यवाही की गई. उन्होंने कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि पंचनामे में शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट की आशंका नहीं जताई गयी थी.
बता दें कि लगभग दो माह पहले मैनपुरी के जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में एक 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया था. कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी पिछले दिनों लड़की के परिजनों से मुलाकात की थी.
जिला प्रशासन ने घटना की सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को खत लिखा था. उसके बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश केन्द्र को भेज दी थी.
सौरभ गांगुली ने दिए संकेत, अब एमएसके प्रसाद नहीं करेंगे टीम का चयन, कहा- कार्यकाल खत्म हुआ
गुजरात: राजकोट में 8 साल की बच्ची का अपहरण के बाद रेप, गिरफ्तार हुआ आरोपी