नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की 16 नगर निगम सीटों और निकाय चुनाव के रुझान/नतीजे सामने आ चुके हैं. 13 सीटों पर बीजेपी आगे हैं तो वहीं बीएसपी वापसी करती नजर आ रही है और तीन सीटों पर आगे हैं. इन सब के बीच मथुरा में मुकाबला जबरदस्त और बेहद दिलचस्प होता जा रहा है.


मथुरा के वार्ड नंबर 56 में बीजेपी और कांग्रेस के टाई के बाद अब बीजेपी को आखिरकार जीत मिली है.  बीजेपी उम्मीदवार  मीरा अग्रवाल  इस वॉर्ड से जीत गई है.  यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच 874 वोटों के साथ टाई हो गया था. अब इस सीट पर बीजेपी जीत गई है.


इसके अलावा मथुरा में मेयर पद के लिए भी रोचक उलट-फेर देखने को मिल रहा है. दो बार कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ कर बढ़त ले चुकी है तो वहीं बीजेपी भी कुछ वक्त में वापसी कर ले रही है. नगर-निगम सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस वक्त इस सीट पर कांग्रेस के मोहन सिंह को पछाड़ कर फिर बीजेपी ने वापसी कर ली है. हालांकि अब तक नतीजे सामने नहीं आए हैं ये सिर्फ रुझान है.