मथुरा: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में मथुरा में दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले स्थानीय सांसद हेमा मालिनी 19 नवंबर से प्रचार अभियान में शामिल होंगी. हेमा मालिनी पांच दिन तक मथुरा में बीजेपी के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार अभियान में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 19 नवंबर को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.


इसके अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपनी ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और दूसरे स्टार प्रचारकों में फिल्म अभिनेत्री नगमा, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पीएल पूनियां, प्रमोद तिवारी को लाने के प्रयास कर रही हैं. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आबिद हुसैन ने बताया, ‘यह भी संभव है कि पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी शहर में एक दिन पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड-शो करेंगे. हालांकि, अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता.’


बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी योगेश गोस्वामी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री 19 को मथुरा आएंगे और प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा करेंगे. इसी दिन सांसद हेमा मालिनी भी मथुरा आकर चुनाव अभियान की कमान संभालेंगी. 19, 20, 21 और 22 नवंबर को विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाएं संबोधित करेंगी.’ जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया, ‘पार्टी का हर वरिष्ठ सदस्य दो-दो वार्ड में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. बीजेपी 70 में से कुल 68 वार्डों में चुनाव लड़ रही है, जबकि 69वें वार्ड का प्रत्याशी अपरिहार्य कारणों से ‘बी-फार्म’ नहीं जमा कर पाये थे. इसलिए उसे भी पूरा समर्थन दिया जाएगा.’