यूपी निकाय चुनाव: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी हारीं, जमानत हुई जब्त
सबा सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरी थीं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाभी के लिए प्रचार भी किया था.
![यूपी निकाय चुनाव: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी हारीं, जमानत हुई जब्त UP Civic Polls: Nawazuddin Siddiqui’s Bhabhi Saba Siddiqui lost election यूपी निकाय चुनाव: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी हारीं, जमानत हुई जब्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/02122100/444298.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी मुजफ्फरनगर जिला में बुढाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. उन्हें सिर्फ 791 वोट मिले और उनकी जमानत भी जब्त हो गई. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाला त्यागी ने करीबी प्रतिद्वंद्वी रिहाना बेगम को 1751 वोटों से हराया. त्यागी को 8,959 वोट मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रिहाना बेगम को 7,208 वोट मिले.
सबा सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरी थीं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाभी के लिए प्रचार भी किया था. उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 29 नवंबर को तीन चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिका परिषदों और 438 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ था. कल नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)