सीएम योगी का विधानसभा में संबोधन, कहा- सदन की गरिमा को मिलकर बढ़ाएंगे आगे, लोकतंत्र की परंपरा को करेंगे मजबूत
सीएम योगी ने सदन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदन की गरिमा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. लोकतंर् की परंपरा को मजबूत करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा को संबोधित किया. लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए योगी आदित्यनाथ का विधानसभा में ये पहला संबोधन था. सीएम योगी ने इस दौरान विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बीजेपी नेता सतीश महाना का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
सीएम योगी ने सदन के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदन की गरिमा को मिलकर आगे बढ़ाएंगे. लोकतंत्र की परंपरा को मजबूत करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकारत्मकता को समाज स्वीकार नहीं करता है. सकारत्मकता से ही लोक कल्याण संभव है. प्रदेश के विकास में पक्ष और विपक्ष दोनों का साथ जरूरी है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी मार्च के पहले हफ्ते में ही दोनों तरफ से मिसाइलें चल रही थीं, लेकिन यह भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती ही है. यह भारत में ही सम्भव है कि राजनीतिक मतभेद चाहे जितने हों, हम मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहें.
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बीजेपी के केशरीनाथ त्रिपाठी और दो बार स्पीकर रहे सपा के माता प्रसाद पांडेय का विशेष तौर पर जिक्र किया. सीएम ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव और खुशी का पल है. हमें यूपी की 25 करोड़ जनता के हितों के संवर्धन के लिए सोचना है.
उन्होंने कहा कि हमें यूपी के मजदूरों, किसानों और महिलाओं के बारे में सोचना है. उत्तर प्रदेश के सभी दबे-कुचले लोगों के बारे में सोचना है जिन्हें उनकी आवाज को लोकतंत्र ने एक वोट के रूप में दिया है.
सपा अध्यक्ष ने भी किया संबोधित
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने भी सदन को संबोधित किया. उन्होंने सतीश महाना को बधाई दी. अखिलेश यादव ने पूर्व अध्यक्षों का नाम लेते हुए कहा कि इन सभी न्याय और निष्पक्षता का साथ देते हुए इस पद की गरिमा को बरकरार रखा है. आप भी ऐसा ही करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले कोई भी विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनना चाहता था. मगर आपको मैं इसके लिए बधाई देता हूं कि आप छिपे नहीं.