योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा से दिया इस्तीफा
इनका इस्तीफा अधिसूचित हो जाने पर चुनाव आयोग दोनों लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने की घोषणा करेगा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में आदित्यनाथ और मौर्य विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं. लोकसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीजेपी के दो सांसदों ने सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘‘ लोकसभा की सदस्यता से मुख्यमंत्री योगी जी और मैंने आज त्याग पत्र दे दिया. फूलपुर वासियों की सेवा में समर्पित रहूंगा आपका आशीर्वाद मेरी शक्ति है.’’
सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज नई दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की तथा इस अवसर पर उन्हें पुस्तक भेंट की.’’माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी के साथ लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा देते हुए pic.twitter.com/IP8s4ZBtb4
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 21, 2017
आज नई दिल्ली में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @amitshah जी से शिष्टाचार भेंट की तथा इस अवसर पर उन्हें पुस्तक भेंट की। pic.twitter.com/OUsImWhlRZ — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 21, 2017
गौरतलब है कि आदित्यनाथ जहां गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे वही मौर्या फूलपुर (इलाहाबाद) संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे. मार्च में राज्य में बीजेपी की भारी जीत के बाद आदित्यनाथ और मौर्या क्रमश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बने थे. पिछले सप्ताह वो राज्य विधान परिषद के लिए निविरोध चुने गये थे.
इनका इस्तीफा अधिसूचित हो जाने पर चुनाव आयोग दोनों लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने की घोषणा करेगा. हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे.
गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए उन्होंने मार्च में केन्द्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दिया था.