नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान जगपाल सिंह के परिवार को 25 लाख रुपए का सहायता राशी देने का एलान किया है.


बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है. इस बीच जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान जगपाल सिंह के घर यूपी के बुलन्दशहर के गांव भैंसोली शरीफपुर में उस वक्त मातम छा गया जब घरवालों को पता चला कि जगपाल सिंह पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए.


गुरुवार को सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से उनकी पोस्ट के पास एक मोर्टार शेल का धमाका हुआ जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.


हम तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे जब तक कोई नेता न आ’ - शहीद के भाई


शहीद के परिवार की माने तो शहादत की खबर के मिलने के बाद भी कोई विधायक या सांसद शहीद के घर नहीं पहुंचा.  इस से नाराज परजिनों ने सीएम योगी के आने तक शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही है. वहीं शहीद के भाई राम सिंह कहा, ‘ हम तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे जब तक कोई नेता न आए’