Gujarat Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- राम नाम सत्य के लिए भी 4 लोग चाहिए, कांग्रेस को सिर्फ 2 ही सीटें मिलीं, AAP तो एक भी नहीं जीती
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेड़ा में बीजेपी और आप पर सियासी हमला किया है.
![Gujarat Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- राम नाम सत्य के लिए भी 4 लोग चाहिए, कांग्रेस को सिर्फ 2 ही सीटें मिलीं, AAP तो एक भी नहीं जीती UP CM Yogi Adityanath Did Rally for BJP in Kheda for Gujarat Assembly Election 2022 ANN Gujarat Election 2022: योगी आदित्यनाथ बोले- राम नाम सत्य के लिए भी 4 लोग चाहिए, कांग्रेस को सिर्फ 2 ही सीटें मिलीं, AAP तो एक भी नहीं जीती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/7e5379129361f6d3dbfb43aa3036b7d51670067634838528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के खेड़ा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील की.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने खेड़ा के महुधा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 403 में से मात्र 2 सीट मिली हैं. 'राम नाम सत्य है' के लिए भी 4 लोग चाहिए होते हैं पर कांग्रेस को 4 भी नहीं मिले. आम आदमी पार्टी को तो एक भी सीट नहीं मिली."
'जो काम पांच सौ सालों में नहीं हुआ हमने कर दिया'
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. हम उस ब्रिटेन को पछाड़ दिया जिसने हम पर 200 साल तक राज किया है. अब हम जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों से राम मंदिर नहीं बन पा रहा था लेकिन पीएम मोदी ने वो कर दिया.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 403 में से मात्र 2 सीट मिले हैं। राम नाम सत्य है के लिए 4 लोग चाहिए होते हैं पर कांग्रेस को 4 भी नहीं मिले। आम आदमी पार्टी को तो एक भी सीट नहीं मिली: गुजरात के महुधा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, खेड़ा pic.twitter.com/7I6cLkEIJE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2022
क्या है गुजरात मॉडल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि गुजरात मॉडल नक्सलवाद अलगाववाद और आतंकवाद को खत्म करने का मॉडल बन गया है. उन्होंने कहा कि बुल्डोजर अब सिर्फ सड़क ही नहीं बनाता बल्कि अब आतंकवाद का खात्मा भी करता है.
ये भी पढ़ें-गुजरात में ओवैसी को दिखाए गए काले झंडे, अहमदाबाद के रोड शो में लगे Go Back के नारे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)