यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आंनद बिष्ट का एम्स में निधन, कई दिनों से थे बीमार
योगी के पिता आंनद बिष्ठ वेंटीलेटर पर थे. आंनद सिंह बिष्ट को लंबे समय से आंत संबंधी दिक्कतें थीं. योगी के पिता उत्तराखंड में पौड़ी जिले के यमकेश्वर के गांव पंचूर के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 89 साल थी.
![यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आंनद बिष्ट का एम्स में निधन, कई दिनों से थे बीमार UP CM Yogi Adityanath father Anand singh bisht Passed away in AIIMS यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आंनद बिष्ट का एम्स में निधन, कई दिनों से थे बीमार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/20173259/YOGI-FATHER.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. अपर मुख्य सचिव, गह, सूचना एवं जनसंपर्क अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि आज सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. योगी के पिता को इसी महीने की 14 तारीफ को एम्स में भर्ती कराया गया था.
वेंटीलेटर पर थे योगी के पिता आंनद
योगी के पिता आंनद बिष्ट वेंटीलेटर पर थे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मिलकर योगी के पिता का हाल चाल जाना था. आंनद सिंह बिष्ट को लंबे समय से आंत संबंधी दिक्कतें थीं. इससे पहले भी कई बार वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से एम्स में भर्ती हो चुके थे.
उत्तराखंड में पौड़ी जिले में रहते थे सीएम योगी के पिता
योगी के पिता उत्तराखंड में पौड़ी जिले के यमकेश्वर के गांव पंचूर के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 89 साल थी. बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ बचपन में ही अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर महंत अवेद्यनाथ के पास चले आए थे. यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने कहा- सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराएं मौलाना साद और उसके सहयोगी महाराष्ट्र: पालघर में अफवाह ने ली तीन लोगों की जान, BJP ने उठाए सवाल, जांच के आदेशट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)