UP Government On Lumpy Virus: देश में फैले संक्रामक रोगों ने अब इंसानों के साथ जानवारों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. पहले कोरोना महामारी (Coronavirus) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई, तो अब कई राज्यों के जानवारों में लंपी स्किन डिजीज वायरस (Lumpy Skin Disease Virus) तेजी से फैल रहा है. यह वायरस ज्यादातर गाय (Cow) और भैंसों (Buffaloes) को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.


देशभर में पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार (UP Government) अलर्ट मोड पर आ गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने मंगलवार 23 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना समेत लंपी वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से लंपी वायरस के मद्देनजर यूपी में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं.


मिशन मोड में यूपी सरकार


यूपी में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा से गाय-भैंस को लाने पर रोक लगा दी गई है. प्रदेश के भीतर भी एक से दूसरे ज़िले में इन जानवरों को लाने-ले जाने पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा, यूपी में गोवंशीय एवं पशुओं के मेले इत्यादि के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, प्रदेश में लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं के उपचार के लिए पशुपालन विभाग को आवश्यक उपचार एवं टीका आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.


प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं के आइसोलेशन के संबंध में पशु चिकित्सकों को निर्देश जारी कर दिए हैं. लंपी वायरस मक्खी और मच्छरों से फैलने वाला वायरस है, इसलिए शहरों एवं गांवों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, संक्रमित पशु की मृत्यु होने पर उसकी अंतिम क्रिया पूरे मेडिकल प्रोटोकॉल के साथ कराई जाए. साथ ही पशुपालकों को संक्रमण के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा गया है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Watch: पूर्व मंत्री का दावा- 'अखिलेश यादव चाहें तो 15 दिन में गिर जाएगी योगी सरकार, BJP के 150 विधायक नाराज'


MLA Raja Singh Arrested: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर BJP विधायक टी राजा गिरफ्तार, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन