यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की क्या है राष्ट्रनीति?
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम अब योगी आदित्यनाथ हैं. उनके उपर अब काफी जिम्मेदारी आ गई है. योगी के सीएम बनने के बाद सभी लोगों का ध्यान अब यूपी पर है. योगी को यूपी की कानून व्यवस्था ठीक करनी है, विकास करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मिटाना है. क्या हिंदुत्व का ये पोस्टरब्वॉय इतना कुछ कर लेगा? वो भी तब जबकि छवि कुछ और बनी हुई है.
ट्रंप से की जा रही है योगी आदित्यनाथ की तुलना
यूपी में योगी के आने का विरोध कर रहे कुछ लोगों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दिख रहा है. योगी देश के संविधान की शपथ लेकर यूपी के सीएम बने हैं और ट्रंप अमेरिका के संविधान की. योगी की ट्रंप से तुलना के पीछे वजह सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ योगी और ट्रंप के पुराने बयान हैं.
योगी यूपी को कैसे चलाएंगे?
पुराने बयानों के कारण योगी हिंदुत्व के जाल में ऐसे फंसे कि योगी के लिए सुशासन बाबू, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले सिपाही, कानून से चलने वाले शासक की छवि मानी ही नहीं गई. सीएम ऑफिस में योगी के 15 दिन पूरे होने के बाद भी ये सवाल बना हुआ है कि योगी यूपी को कैसे चलाएंगे?
देश को कभी भी तोड़ सकते हैं योगी: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला करीब 1400 किलोमीटर दूर श्रीनगर में रहते हैं. वहीं से लखनऊ की हलचल पर नजर रखे हुए हैं. 15 दिन योगी का कामकाज देखने के बाद उमर ने टवीट किया, '' योगी आदित्यनाथ ऐसे शख्स हैं, जो किसी भी मस्जिद के भीतर मंदिर बनवा सकते हैं. वो देश को कभी एक नहीं करने वाले लेकिन जल्दी ही तोड़ जरूर सकते हैं.''
आरएसएस समर्थित अखबार पांचजन्य को सीएम योगी ने दिया पहला इंटरव्यू
यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस समर्थित अखबार पांचजन्य को पहला इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में योगी ने अपने उपर रहे उठ रहे सवालों, आलोचनाओं और शंकाओं का जवाब दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''देश में कुछ लोग हैं, जिन्हें भगवा रंग से परहेज है. स्वभाविक रूप से उनको बुरा लगेगा कि एक भगवाधारी यूपी में आ गया. अबतक जो इस देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर, तुष्टिकरण के नाम पर देश की परंपरा और संस्कृति को अपमानित कर रहे थे, देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. उनको अपने अस्तित्व पर खतरा दिख रहा है, इसलिए वह हर तरह की नकारात्मक टिपण्णी करते दिखाई देंगे.''
अलग-अलग मुद्दों से जुड़े सवालों पर सीएम योगी का जवाब
राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा, ‘‘ मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करूंगा. सरकार चूंकि वाद में नहीं है, तो जो दो पक्ष हैं दोनों बातचीत के माध्यम से कोई रास्ता निकालें, सरकार का कहीं सहयोग चाहिये, तो उस पर सरकार सहमत है. अच्छा होगा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से इस समस्या का समाधान हो.''
अपने इंटरव्यू में योगी ने अवैधबूचड़खानों के मुद्दे से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिन बूचड़खानों के पास लाइसेंस है, उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा. सीएम योगी ने कहा, ''अवैध बूचड़खानें के नाम पर जन स्वास्थ्य को खराब करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.''
सिर्फ हिंदुत्व के पोस्टरब्वॉय नहीं हैं योगी
इंटरव्यू से ये इशारा नहीं मिलता कि सीएम बनने के बाद योगी बदल गए हैं लेकिन इंटरव्यू से ये इशारा जरूर मिलता है कि भगवाधारी योगी सिर्फ हिंदुत्व के पोस्टरब्वॉय नहीं हैं.