मुंबई: विवाद के बीच बोले योगी आदित्यनाथ- हम फिल्म सिटी बना रहे हैं, यहां से लेकर नहीं जा रहे
शिवसेना और एनसीपी योगी आदित्यनाथ के दौरे का विरोध कर रहे हैं. शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर जाकर विरोध कर रहे हैं. फिल्म सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने आज एक बैठक भी बुलाई है.
मुंबई: फिल्म सिटी निर्माण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बना रहे हैं, यहां से लेकर नहीं जा रहे हैं. इसके लिए कुछ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर से बात हुई है. योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर जमकर राजनीति हो रही है. शिवसेना और एनसीपी योगी आदित्यनाथ के दौरे का विरोध कर रहे हैं. शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्खल पर जाकर विरोध कर रहे हैं.
फिल्म सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने आज एक बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में निर्माता निर्देशक सुभाष घई, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और टी सिरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार शामिल होंगे. कंगना रनौत और ठाकरे सरकार के बीच जारी विवाद के बीच योगी सरकार ने फ़िल्म सिटी बनाने का फ़ैसला किया. इसके बाद बॉलीवुड के नामी गिरामी हस्तियों और योगी आदित्यनाथ के बीच 22 सितंबर को लखनऊ में बैठक हुई.
मुम्बई से ‘फिल्म सिटी’ को हटाना आसान नहीं : राउत शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुम्बई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करना आसान नहीं, हालांकि ऐसा करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ पहले भी ऐसी कोशिशें की गई हैं. मुम्बई फिल्म सिटी जैसा कुछ भी कहीं भी स्थापित करना आसान नहीं है. मम्बई का एक शानदार फिल्म इतिहास है.’’
राउत ने कहा कि दक्षिण और बंगाल में भी फिल्म उद्योग हैं. दक्षिणी सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी ने भी हिंदी फिल्मों में काम किया है. राज्यसभा सांसद ने पूछा, ‘‘ क्या योगी जी उन राज्यों का भी रुख करेंगे या सिर्फ मुम्बई को निशाना बनाया जा रहा है?’’
राउत ने साथ ही यह भी कहा कि केन्द्र को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा हल करने के लिए कदम उठाने चाहिए, जो पिछले एक सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं.
अक्षय कुमार से हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘‘राम सेतु’’ पर चर्चा की. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली. सूत्रों के अनुसार अभिनेता ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी राम सेतु पुल पर आधारित है.