Yogi Adityanath Meeting With Mukesh Ambani: उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई का दौरा किया. जहां उन्होंने बिजनेस जगत से जुड़े तमाम लोगों और हस्तियों से मुलाकात की. अब योगी आदित्यनाथ की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेरयमैन और एमडी मुकेश अंबानी से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. दोनों की ये मुलाकात मुंबई के मशहूर ताज होटल में हुई. इस मुलाकात के दौरान अंबानी और सीएम योगी के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलने ताज होटल पहुंचे मुकेश अंबानी ने उन्हें सबसे पहले फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हालांकि बातचीत को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
बिजनेस जगत के दिग्गजों को किया संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले बिजनेस जगत के दिग्गजों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में मजबूत कानून-व्यवस्था है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भू-माफियाओं से मुक्त हो चुका है. योगी ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि 2017 से पहले यहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे. अब राज्य में कानून-व्यवस्था बहुत मजबूत है. हमने भू-माफिया रोधी कार्यबल का गठन किया है और उनके कब्जे से 64,000 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई है.’’
उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का प्रचार
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी ‘गुंडा’ किसी कारोबारी या ठेकेदार से वसूली नहीं कर सकता है और न ही उन्हें परेशान कर सकता है. उन्होंने कहा, यहां तक कि राजनीतिक चंदा भी जबर्दस्ती नहीं लिया जा सकता. लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने जा रहे तीन दिन के उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री आठ दिन तक रोड शो करेंगे. योगी ने कहा, ‘‘हमारे दल 16 देशों और 21 शहरों में गए जहां निवेशकों को निवेशक सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया. हमें राज्य के लिए अब तक 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश के आशय पत्र मिल चुके हैं.’’
ये भी पढ़ें- Kunal Kamra Contempt Case: कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना केस से अलग हुए CJI चंद्रचूड़, जानें क्या दिया तर्क