लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'बदला' लेने वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भगवाधारी योगी उस हिन्दू धर्म को अपनाएं जिसमें हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.


अब इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम कार्यालय ने कहा कि संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दण्डित होना ही पड़ेगा.


दो अलग-अलग ट्वीट में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है. सब कुछ त्याग कर वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं. भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगी जी उस पथ के पथिक हैं. #भगवा_में_लोक_कल्याण''


ट्वीट में आगे कहा, ''संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दण्डित होना ही पड़ेगा. विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुला कर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे ? #भगवा_में_लोक_कल्याण''






प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
प्रियंका गांधी ने लखनऊ में कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि वह बदला लेंगे, उस बयान पर पुलिस प्रशासन कायम है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस देश के इतिहास में शायद पहली बार मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया.’’ उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने योगी के वस्त्र धारण किये हैं. भगवा धारण किया है. यह भगवा आपका नहीं है. यह भगवा हिन्दुस्तान की धार्मिक आध्यात्मिक परंपरा का है. यह हिन्दू धर्म का चिन्ह है. उस धर्म को धारण करिये ... उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.''


प्रियंका ने कहा, ''यह कृष्ण भगवान का देश है जो करूणा के प्रतीक हैं. भगवान राम करूणा के प्रतीक हैं. शिव जी की बारात में सब नाचते हैं. इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज इन चीजों की जगह नहीं है. जैसे कृष्ण ने अर्जुन को प्रवचन दिया. महाभारत के युद्ध में जब वह महान योद्धा युद्ध के मैदान में खड़े थे. रंज और बदले की बात नहीं की. उन्होंने करूणा और सत्य की बात उभारी.''


योगी के बयान पर प्रियंका का बड़ा हमला, कहा- इतिहास में पहली बार सीएम ने जनता से बदला लेने की बात कही


कांग्रेस नेता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद इसके खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा ,‘‘ मीडिया की रिपोर्ट और आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 5500 लोग हिरासत में हैं और 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं . अनधिकारिक रूप से यह संख्या इससे काफी ज्यादा है . कई केस गुमनाम के नाम हुए हैं . लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है . पुलिस और प्रशासन गलत काम कर रहे हैं . पुलिस ने तोडफोड की है . पुलिस ने एक महिला को घेरकर पीटा है . इनके वीडियो हैं .’’


प्रियंका के इस बयान के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ भगवा को भी आरोपित किया है. शर्मा ने कहा ''प्रियंका जी को भगवा चोले के महत्व के बारे में जानकारी नहीं है. योगी जी ने धर्म को धारण किया है. हिन्दू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता. हिन्दू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है. इतना विशाल हिन्दू धर्म है यह, उसको आप कह रही हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है.''


देश के पहले CDS बने जनरल बिपिन रावत, सर्जिकल स्ट्राइक और डोकलाम विवाद में थी अहम भूमिका