बरेली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच कृषि कानूनों पर किसानों से संवाद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंचे. उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कृषि कानूनों का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो किसानों के हक पर डकैती डालते थे. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है कि किसानों को उनका हक मिल रहा है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष राम मंदिर बनने की वजह से परेशान है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''विपक्ष अयोध्या जाने से डरता था...भारत की आस्था पर चोट करने वाले लोग नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. हमारा किसा जब मिलता है तो राम राम कहता है. राम राम का संबोधन होता है...जन्म से लेकर अंत तक हमारे साथ कोई शब्द चलता है तो वो है राम का शब्द...राम को हमसे अलग करने की साजिश किस रूप में हो रही थी. अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं? मैं यहां आए किसान भाई से पूछना चाहता हूं. मोदी ने काम ठीक किया है? आपका समर्थन है. विपक्ष को यही परेशानी है.''


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें (विपक्ष) परेशानी है कि पीएम ने भव्य मंदिर का शिलान्यास कर दिया है. विपक्ष लोगों को आपस में लड़ाते थे, भटकाते थे. हर स्तर पर प्रयास करते थे कि किसी भी व्यक्ति को इस मुद्दे को उठाने न दिया जाए. विपक्ष अयोध्या जाने से डरता था और पीएम ने खुद जाकर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया.


मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हताश, न‍िराश व‍िपक्ष झूठ बोल कर क‍िसानों को गुमराह कर रहा है और उनके ह‍ितों पर डाका डालने की साज‍िश कर रहा है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से मंड‍ियां बंद नहीं होंगी बल्कि कृषि बाजार में स्पर्धा बढ़ेगी और किसी को भी किसानों की जमीन पर कब्ज़ा करने की इजाजत नहीं होगी.’’


आदित्यनाथ ने कहा,‘‘ विपक्ष जब जा‍त‍ि, मत और मजहब के आधार पर काम करने लगे तो सरकार का फर्ज बनता है क‍ि जनता के बीच जाकर सभी को सच्‍चाई से अवगत कराया जाए और यही काम करने के लिए हम क‍िसान सम्‍मेलन में बरेली आए हैं.’’


उन्‍होंने कहा ,‘‘ केन्‍द्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में क‍िसान, गांव, गरीब, नौजवानों के साथ हर वर्ग के ह‍ित में काम कर रही है. हम माफ‍ियागिरी नहीं चलने देंगे,क‍िसान गुमराह न हों, क‍िसी के बहकावे में न आएं. सरकार उनके ह‍ित में हर वो काम करके द‍िखाएगी, ज‍िससे उन्‍हें उनका हक हास‍िल हो और आमदनी में बढ़ोतरी के साथ उनका जीवन स्‍तर सुधरे.’’ योगी ने आरोप लगाया कि राज्य में सपा-बसपा की सरकारों के वक्त चीनी म‍िलें बंद हो रही थीं.


चिट्ठी आई है: सर्दी में किसान आंदोलन की गर्मी के बीच कृषि मंत्री का उनके लिए एक खुला ख़त