CM Yogi Adityanath On Hindus: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हिंदुओं और देश में अल्पसंख्यकों (Minority) की स्थिति पर बात की है. उनका मानना है कि दुनिया में अगर कोई देश है जहां अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं तो वो भारत है. उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत आज की तारीख में सबसे ज्यादा सेक्युलर (Secular) है.


CM योगी ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि भारत आज के दिन सेक्यूलर है, क्योंकि ये हिंदू बहुसंख्यक है. यहां हर एक के संरक्षण की गारंटी है... (हिंदू) वसुधैव कुटुम्बकम् के संदेश पर विश्वास करता है और उसको अपने जीवन का हिस्सा बताता है.


CM ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का दिया उदाहरण


मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों (Minority In Pakistan And Afghanistan) की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कैसे कई देशों में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. CM योगी ने कहा, 'आप देख लीजिए पाकिस्तान के अंदर क्या हो रहा है...अफगानिस्तान के अंदर क्या हो रहा, दुनिया के अन्य देशों में क्या व्यवहार हो रहा है कि किसी भी अन्य धर्मावलंबी के साथ.' 


मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दुनिया के अंदर तमाम ऐसे देश हैं जहां पर उनके (अल्पसंख्यक) पूरे के पूरे धर्मस्थल तोड़ दिए जा रहे हैं, वहां तो कोई नहीं बोल रहा है. उदाहरण सबके सामने है.. तो क्यों लोग इस प्रकार की बात करते हैं, क्या आप इस देश को उदारता की सजा देंगे?


अवैध धर्मांतरण पर योगी की टिप्पणी


बता दें कि 30 जनवरी को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश में अवैध धर्मांतरण में लगे लोग अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि 'बंजारा कुंभ' में भाग लेने वाले सभी लोगों को 'सनातन धर्म' का पालन करना चाहिए और उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो उन्हें बताते हैं कि वे इस महान धर्म का हिस्सा नहीं हैं.


'देर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है'


मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म पर लोगों को गर्व महसूस करने पर जोर देते हुए कहा कि यह विश्व का प्राचीनतम धर्म है, जो व्यापक रूप से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. सीएम ने ये भी कहा कि समाज अब जाग चुका है. जैसे-जैसे भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देश हर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है.


ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के युवाओं को निशाना बनाने के लिए पाक ने रचा नया प्लान! DGP ने हाई-लेवल मीटिंग में किया अलर्ट