उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. इस बैठक के दौरान योगी सरकार कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है. सरकार लोक कल्याण के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को लेकर कुछ अहम बिंदुओं पर चर्चा कर सकती है. बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. किसानों को मुफ्त सिंचाई और आवारा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए पशु अभ्यारण्य नीति को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. इसके अलावा यूपी की नई तबादला नीति को भी मंजूरी मिल सकती है.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
- किसानों को मुफ्त सिंचाई और पशु अभ्यारण नीति पर लग सकती है मुहर
- 60 साल से ऊपर की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का हो सकता है निर्णय
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें तय हो सकती हैं
- यूपी की नई तबादला नीति को भी मिल सकती है मंजूरी
- हरिद्वार के होटल अलकनंदा को उत्तराखंड सरकार को देते हुए परिसर की भूमि पर नवनिर्मित भवन और भूमि को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास लिमिटेड को आवंटित किए जाने का प्रस्ताव
- आगरा, मथुरा और प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालन पीपीपी मॉडल पर करने का प्रस्ताव
- लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने पक्के हेलीपैड स्थल और अन्य सुविधाओं का जिम्मा पर्यटन विभाग को देने का प्रस्ताव
- उत्तर प्रदेश में एनसीडीसी नई दिल्ली की शाखा स्थापित करने का प्रस्ताव
- उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला तकनीशियन सेवा नियमावली 2022 का प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:
जहांगीरपुरी हिंसा पर बीजेपी ने की आम आदमी पार्टी की घेराबंदी, शरद पवार ने केजरीवाल का किया बचाव