उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिसंबर को मुंबई में उद्योगपतियों तक पहुंचेंगे ताकि राज्य में निवेशकों को आकर्षित किया जा सके. सीएम योगी का यह कदम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उनकी तरफ से लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बॉण्ड्स के सांकेतिक लांच के बाद उठाया जा रहा है. लखनऊ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए म्युनिसिपल बॉण्डस जारी किए हैं.
योगी आदित्यनाथ मुंबई के होटल ट्राइडेंट में उद्योगपतियों, बैंकर्स और फिल्मी जगत की हस्तियों से मुलाकात करेंगे, जहां पर वे यूपी में निवेश और नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी का खाका पेश करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा कि सीएम योगी का वहां पर टाटा संस, एन. चंद्रशेखरन, हीरांदानी ग्रुप के निरंजन हिरानंदानी, लार्सन एंड टर्बो ग्रुप के चेयमेन- एस.एन. सुब्रमण्यम, साइमन्स के सीईओ सुप्रकाश चौधरी समेत अन्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.
सीएम योगी वहां पर फिल्मा जगत की हस्तियों, जैसे- बोनी कपूर, सुभाष गई, आनंद पंडित और मनमोहन शेट्टी के साथ भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले, 2018 में लखनऊ इन्वेस्टर्स समित से पहले योगी आदित्यनाथ 2017 के दिसंबर में उद्योगपतियों के पास पहुंचे थे.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था और बढ़ते हवाई संपर्क के चलते यहां पर निवेश का माहौल माकूल है. उन्होंने कहा कि नए एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर, जेवर एजयरपोर्ट और फिल्म सिटी राज्य सरकार की छवि को बेहतर करने में मददगार साबित होंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ 2 दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से करेंगे मुलाकात: राहुल मित्रा
क्या फैजाबाद-इलाहाबाद के बाद अब हैदराबाद का भी नाम बदला जाएगा, योगी आदित्यनाथ ये सुझाया ये नाम