Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज से दो दिनों के पश्चिमी यूपी (Western UP) के दौरे पर रहेंगे. वह आज मेरठ मंडल (Meerut Division) का भी दौरा करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी अपने पश्चिमी यूपी के दौरे पर मेरठ (Meerut), हापुड़ (Hapur), गाज़ियाबाद (Ghaziabad), बुलंदशहर (Bulandshahr) का दौरा करेंगे. इस दौरान वह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. सीएम योगी वहां चल रहे विकास कार्यों का ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण भी करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिलों की कानून वयवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.


जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ और हापुड़ और कल गाज़ियाबाद और बुलंदशहर का दौरा करेंगे. सीएम के कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेरठ पुलिस लाइन में उतरेंगे. जहां पर वह नगर निगम कूड़ा गाड़ी और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.


इसके बाद सीएम योगी 11 बजे से 12 बजे तक कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यहां पर वह हर घर तिरंगा, गन्ना भुगतान समेत 15 योजनाओं का प्रस्तुतिकरण करेंगे. मंडल अधिकारियों के साथ विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन दोपहर पौने दो बजे तक किया जाएगा.


दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सीसीएस यूनिवर्सिटी (CCS University) में टेबलेट का वितरण करेंगे. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी शास्त्रीनगर में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले नगर निगम दफ्तर, भोला झाल पर क्रांति उपवन (Kranti Upvan) का शिलान्यास करते नजर आएंगे. शाम 4 बजे सीएम योगी हापुड़ के लिए प्रस्थान करेंगे. फिलहाल सीएम योगी के दौरे को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 


इसे भी पढ़ेंः
Wheat Flour Export Ban: महंगाई कम करने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, गेहूं के आटे के निर्यात पर लगेगा बैन!


Chief Ministers Change In Indian State: बीते 13 महीनों में 6 राज्यों में बगैर चुनाव के बदल गए मुख्यमंत्री, यहां देखें पूरी लिस्ट