Lok Sabha Election 2024: 'राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा', रायबरेली में राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी
सीएम योगी ने रायबरेली में कहा कि आज तक समझ नहीं आया कि राहुल गांधी का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है. सीएम योगी ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने कहा था, राम हुए ही नहीं.
Lok Sabha Election: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार (13 मई) को लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी रहे. सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलेते हुए कहा, जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे. कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला. सीएम योगी ने कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?
सीएम योगी ने कहा, अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है. याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं. उन्होंने इसबार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली. हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ.ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने दिया है.
राहुल का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है- सीएम योगी
योगी ने कहा, जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा था राम तो हुए ही नहीं. कांग्रेस सरकार ने इतना झूठ देश के सुप्रीम कोर्ट में बोला. राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या इटली में बनेगा. सीएम योगी ने कहा, ''मैं अभी गाना सुन रहा था कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर. दो ही लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं एक राम विरोधी और दूसरा पाकिस्तान समर्थक. आज तक समझ नहीं आया कि राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है पाकिस्तान से? क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरेली के लोग समर्थन करेंगे क्या?'
राम भक्तों पर गोली चलाने वालों, आतंकियों के मुकदमे वापसी करने वाले लोगों से कोई उम्मीद नहीं- मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath #MeraVoteModiKo #Vote4ModiJi #AbkiBaar400Paar pic.twitter.com/U4ypSp8rYG
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 13, 2024
सीएम योगी ने कहा, ये सपा और कांग्रेस के लोग राम मंदिर का विरोध करते थे. राम भक्तों पर गोली चलाने वालों, आतंकियों के मुकदमे वापसी करने वाले लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस जब सत्ता में थी तो ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में मुस्लिमों को हिस्सेदार बनाने के प्रयास हुए. गरीबी को एक झटके में हटाने के लिए कांग्रेस हर नागरिक की सम्पत्ति का सर्वे कराकर 'विरासत टैक्स' लगा देगी.