लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी को ‘नीच’ कहने वाले बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा है कि मणिशंकर के बयान से कांग्रेस के संस्कार का पता चलता है. उन्होंने पीएम मोदी को नीच कहकर पूरे देश का अपमान किया है. उनकी तरफ से माफी मांग लेना काफी नहीं है. बता दें कि विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
ये बयान कांग्रेस के संस्कार को दर्शाता है- सीएम योगी
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘’कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जिस तरह की बयानबाजी की जा रही है वह कांग्रेस के संस्कार को दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, मणिशंकर इससे पहले भी पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं.’’
मणिशंकर ने किया देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘’नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में इस देश के ऑयकन हैं, ऐसे में मणिशंकर अय्यर ने सिर्फ पीएम मोदी का नहीं बल्कि देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पहले आप किसी को गाली दें औऱ उसके बाद जनता की प्रतिक्रिया को देखते हुए माफी मांग ले तो ये काफी नहीं है.’’
राहुल का मंदिर-मंदिर जाना एक पाखंड है- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘’कांग्रेस को हम गुजरात चुनाव की लड़ाई में नहीं मानते. पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए जो कार्य किए हैं उसे जनता ने स्वीकार किया है.’’ वहीं उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’एक तरफ आप राम मंदिर के कार्य को रोकने के लिए एडी चोटी का जोर लगाते हैं और दूसरी तरफ आप दिखावे के लिए मंदिर जाते हैं तो ये पाखंड नहीं चलेगा.’’
कहां से शुरु हुआ विवाद?
दरअसल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया था. इस मौके पर बिना नाम लिए पीएम मोदी ने नेहरु-गांधी परिवार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘’एक परिवार को आगे ले जाने के लिए राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को दबाया गया.’’ साथ ही पीएम मोदी ने राहुल पर भी तंज कसा और कहा, ‘’पहले पार्टियां बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगती थीं, अब बाबा भोलेनाथ याद आते हैं’ (यहां पढ़ें पूरी खबर)
पीएम के इस बयान पर मणिशंकर ने उनको नीच कहा
मणिशंकर अय्यर ने कहा था, ''अंबेडकर जी की जो सबसे बड़ी ख्वाहिश थी उसे साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था और उनका नाम था जवाहर लाल नेहरू. अब इस परिवार के बारे में गंदी बातें कहें और वो भी जबकि अंबेडकर जी याद एक बहुत बड़ी इमारतद का उद्घाटन हो रहा है. मुझे लगता है ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है, ऐसे मौके पर इस प्रकार की राजनीति क्या आवश्यकता है.''
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी को ‘नीच’ कहने पर मणिशंकर कांग्रेस से सस्पेंड, जानें- अब तक क्या कुछ हुआ?
गुजरात में दूसरे दौर के लिए आज से प्रचार शुरु करेंगे पीएम मोदी-राहुल समेत ये दिग्गज
गुजरात चुनाव: अहमद पटेल को सीएम बनाने की अपील करने वाले 'रहस्यमयी' पोस्टर से गरमाई राजनीति
गुजरात के इस विधानसभा क्षेत्र में धर्म पर भारी पड़ेगी जाति
ABP न्यूज़ से बोले योगी, मणिशंकर ने देश का अपमान किया, गाली देकर माफी मांगना काफी नहीं
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Dec 2017 09:23 AM (IST)
बता दें कि विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -