UP Election 2022: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ी जाति के एक सामान्य व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया इसलिए आरपीएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को तमकुहीराज में पुलिस ने तब पीटा था जब आरपीएन सिंह गृह राज्य मंत्री थे. तब आरपीएन मेरे आंदोलन को खत्म करने के लिए दबाव डाल रहे थे.


कांग्रेस ने उन्हें नेता बनाया. मैं जब जेल गया तो मुझसे कभी आरपीएन सिंह जेल में मिलने नहीं आये. आरपीएन सिंह कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता के सुख दुख के साथी नहीं रहे. उनको कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका दिया लेकिन वो नहीं बने. आज आरपीएन को पिछड़ा वर्ग याद आ रहा है. 


क्षत्रिय लिखने की वजह से आरपीएन सिंह नहीं हो सकते हैं पिछड़ों के नेता


आरपीएन खुद को क्षत्रिय लिखते हैं इसलिये वो पिछड़ों के नेता नहीं हो सकते हैं. आरपीएन और जितिन प्रसाद जैसे राजा महाराजा पिछड़ों को आगे बढ़ते नहीं देख सकते. सीबीआई और ईडी के डर से ये लोग भागे हैं. कांग्रेस में ऐशो आराम करने वालों की ज़रूरत नहीं है.


जिसको रहना है वो रहे जिसको जाना है वो जाए. 2 साल में जितनी बड़ी घटनाएं हुईं उनमें आरपीएन और जितिन कभी सड़क पर आंदोलन करने नहीं आये. इनको प्रदेश माफ़ नहीं करेगा. अब कांग्रेस नई कांग्रेस है जो पिछड़ों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है. आरपीएन मेरे बारे में प्रचार कर रहे हैं कि मैं भी बीजेपी जाने वाला हूं, मैं राहुल गांधी का सिपाही हूं, एक सामान्य परिवार के आदमी को राहूल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, मैं जब तक जिंदा हूं तब तक कांग्रेस में रहूंगा.


Republic Day 2022 : ‘शेरशाह’ के लिए क्रिकेट मैच जैसा था दुश्मनों से लड़ना, कारगिल युद्ध के दौरान मां से कहा था– ‘मैच खेल रहा हूं’


दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा: चुनावी दौड़ में क्या उतरे नेताजी, जनता ने वोटिंग से पहले ही इनको इलाक़े में दौड़ाया