उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को औरेया में हुई दुर्घटना में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिये. यह सरकार प्रवासी मजदूरों के प्रति असंवदेनशील है. वह सारी बसें कहां गई जिसके बारे में उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि इन्हें प्रवासी मजदूरों को लाने के लिये लगाया गया है. सारा देश यह सब देख रहा है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्घटना बहुत ही दुख देने वाली है. मारे गये लोगो के प्रति मैं श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

लल्लू ने कहा, ‘‘कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि बसें लगा दी गयी हैं ताकि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जा सकें. उन्होंने यह बात मीडिया में कही थी तो फिर इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री इस दुर्घटना के जिम्मेदार हैं.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि इस दुर्घटना में मारे गये प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायें.

औरेया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. ये मजदूर नेशनल हाइवे नंबर 2 पर मौजूद एक चाय दुकान पर खड़े थे, तभी एक ट्रॉलर उनके ऊपर पलट गया.

ये भी पढ़ें

औरैया हादसे पर राहुल गांधी बोले- 24 मजदूरों की मौत से आहत हूं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना


औरैया हादसे पर प्रियंका गांधी बोलीं- क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?