Supreme Court: यूपी कांग्रेस को SC से झटका, बकाया बिल केस में दिया आदेश- 4 हफ्ते में जमा कराएं 1 करोड़ रुपए
Supreme Court on Congress Dues: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कांग्रेस को इस बकाए का भुगतान करने के लिए 4 हफ्ते का समय दिया है. इन चार हफ्तो में पार्टी को 1 करोड़ रुपये जमा कराने होंगे.
![Supreme Court: यूपी कांग्रेस को SC से झटका, बकाया बिल केस में दिया आदेश- 4 हफ्ते में जमा कराएं 1 करोड़ रुपए UP Congress gets shock as SC gave order to submit one crore rupees in this case Know full details Supreme Court: यूपी कांग्रेस को SC से झटका, बकाया बिल केस में दिया आदेश- 4 हफ्ते में जमा कराएं 1 करोड़ रुपए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/4638ac1f58a4414d64fc906964a4230c1705651349109858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court Latest News: यूपी कांग्रेस कमिटी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को टॉप कोर्ट ने बकाया बिल से जुड़े मामले में पार्टी को 4 हफ्ते में 1 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा और यूपी रोडवेज को 2.66 करोड़ रुपए चुकाने के हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
यह पूरा मामला यूपी रोडवेज को 2.66 करोड़ रुपए चुकाने से जुड़ा है. इस केस में हाईकोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है. कांग्रेस से 4 सप्ताह में 1 करोड़ रुपए जमा कराने को कहा गया है. सूबे में साल 1981 से 1989 के बीच सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने यूपी रोडवेज की बसों का इस्तेमाल किया था और पार्टी पर तब का बिल बकाया है.
क्या कहा था हाईकोर्ट ने
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में यूपी कांग्रेस कमिटी को इस पुराने बिल का भुगतान करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने तब कहा था कि उक्त सियासी दल बकाया 2 करोड़ 66 लाख रुपए पर 5 प्रतिशत ब्याज जोड़कर भुगतान करे. जज मनीष कुमार और जज विवेक चौधरी की बेंच ने दो टूक कहा था- आपने यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों और टैक्सियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हितों के लिए किया था लेकिन पार्टी ने इसे नजरअंदाज कर दिया जो कि सही नहीं है.
कांग्रेस को हाईकोर्ट में पड़ी थी फटकार
कोर्ट ने कांग्रेस को फटकारते हुए कहा था- सत्ता में रहते हुए आपने निजी काम के लिए सरकारी सुविधा का लाभ उठाया है. आप सिर्फ यह कहकर बिल भरने से नहीं बच सकते हैं कि सत्ता बदलने के बाद राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उनसे रकम वसूली जा रही है. आपको इस आधार पर बिल भुगतान करने से राहत नहीं दी जा सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)