UP Congress Slams Asaduddin Owaisi on Museum Remark: उत्तर प्रदेश कांग्रेस (UP Congress) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के एक बयान पर पलटवार किया गया है. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक जनसभा में ओवैसी कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस केवल म्यूजियम में नजर आएगी. उसी वीडियो को शेयर करते हुए यूपी कांग्रेस ने आक्रामक शैली में ओवैसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. 


यूपी कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा, ''म्यूजियम में कांग्रेस नहीं मुन्ना, तुम और तुम्हारे आका मोदी जी नजर आने वाले हैं. 'भारत जोड़ों यात्रा' की बौखलाहट दोनों तरफ नजर आ रही है. कांग्रेस को खत्म करने का ख्वाब देखने वालों नोट कर लो इसे... तुम और तुम्हारी आने वाली सात पुश्तें भी कांग्रेस को खत्म नहीं कर पाएंगी.''


क्या कहा था असदुद्दीन ओवैसी ने?


वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी भी कांग्रेस को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. वह कहते दिख रहे हैं, ''अब कांग्रेस सिर्फ म्यूजियम में रहेगी. हमारे अब्बा थे, दादा थे, परदादा थे, ये इनकी फोटो है, वो उस जमाने में ऐसा करते थे, तू क्या कर रहा है, मैं फोटो लगाकर खुश हूं दादाजी, ये कांग्रेस पार्टी है.''


ओवैसी ने आगे कहा, ''कांग्रेस पार्टी बहुत बूढ़ी हो गई है. कांग्रेस पार्टी के जो नेता हैं.. 15 साल आपने कांग्रेस को सत्ता दी थी दिल्ली में, 15 साल.. अब बताओ कौन सा नेता दिल्ली में है उनका? रोड पर नजर नहीं आता, उनका नेता पूरे भारत में पैदल फिर रहा है, पैदल.. पैदल.. चुनाव गुजरात में है, भाईसाब मध्य प्रदेश में हैं, कैपिटल दिल्ली में लड़ाई चल रही है, भाईसाब बता रहे हैं कि कैसे आरएसएस से बैठकर मुकाबला किया जाता है. कांग्रेस को वोट देना वोट जाया करने के बराबर है. अब कांग्रेस में दमखम नहीं रहा, अब कांग्रेस सिर्फ म्यूजियम में रहेगी, आप देखना.''


एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है


वीडियो एमसीडी चुनाव अभियान के दौरान का बताया जा रहा है लेकिन एक यूजर ने इसे (5 दिसंबर) को ट्वीट किया. मंगलवार (6 दिसंबर) को यूपी कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए पलटवार कर दिया. यहां पाठकों को स्पष्ट कर दें कि इस वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.


बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से वक्त निकालकर गुजरात में दो दिन ही चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने सूरत में 21 नवंबर को पहली जनसभा की थी और किसान-युवाओं के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा था. हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनाव के दौरान राहुल के 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त रहने पर विरोधियों ने उन्हें खूब घेरा. फिलहाल कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान से गुजर रही है.


यह भी पढ़ें- Babri Masjid विध्वंस की बरसी पर बोले ओवैसी- भूलेंगे नहीं, पक्का करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें