खतौली: यूपी के सीएम योगी कल जब गोरखपुर में जोश में होश ना खोने की हिदायत समर्थकों और कार्यकर्ताओं को दे रहे थे तो ठीक उसी वक्त उनके एक विधायक के मुंह से बिगड़े बोल निकल रहे थे. बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और विवादित बयान दे बैठे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा 'जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों. भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा'.
यहां देखें वीडियो
बीजेपी विधायक के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी के ये बड़बोले विधायक यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के उसी कवाल गांव के हैं, जहां 3 हत्याओं के बाद दंगे की चिंगारी फैली थी.
तब विक्रम सैनी सिर्फ कवाल गांव के प्रधान थे और अब विधायकी का टिकट लेकर मोदी लहर में पहली बार विधायक बन गए हैं.
दरअसल, ये मौका था शामली के ही थानाभवन इलाके से विधायक सुरेश राणा के राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इलाके में आने का. मंच सजा तो राणा के बगल मे बैठे सैनी और बारी आई तो जोश में वो सब बोल गए जो नहीं बोलना था. आपको बता दें कि विक्रम सैनी और सुरेश राणा पर दंगा भड़काने के आरोप रहे हैं और विक्रम सैनी तो जेल भी जा चुके हैं.