लखनऊः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हॉस्पिटल से फरार कोरोना संक्रमित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेपाली मूल का यह व्यक्ति कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लिया था. यह व्यक्ति सोमवार शाम हॉस्पिटल में लगे चादर को रस्सी के रूप में प्रयोग कर खिड़की के रास्ते फरार हो गया.
पुलिस ने जिले के एक ईंट भट्टे से दबोच लिया. कोरोना संक्रमित इस मरीज को भागने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह व्यक्ति तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था.
क्या कहा जिलाधिकारी ने?
बागपत की जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने बताया, '''फरार नेपाली नागरिक को सीएचसी के पास ही एक स्थान से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ लिया और उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाली व्यक्ति को पकड़ने के लिये पुलिस विभाग की दस टीमें लगायी गयी थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उसका फोटो वायरल किया गया था.
ईंट भट्टे के पास से हुआ गिरफ्तार
सीएचसी के पास स्थित ईंट के भट्टे में काम करने वाले मजदूरों ने इस व्यक्ति की जानकारी दी. बागपत में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला यह दूसरा व्यक्ति है जो दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बागपत के रटौल गांव के एक मदरसे में ठहरा था.
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच की जा रही है. मरीजों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे.
राज्य सरकारों के अनुरोध पर लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार, ANI के हवाले से खबर