UP Covid-19 Restriction: कोरोना वायरस के प्रसार के चलते लगाए गए सभी तरह प्रतिबंधों को उत्तर प्रदेश सरकार ने हटाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंधों को राज्य से हटा दिया है.
UP Covid-19 Restriction: कोरोना वायरस के नए मामले अब देश में काफी कम हो चुके हैं. इस वजह से देश के कई हिस्सों में अब धीर-धीरे प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के प्रसार के चलते लगाए गए सभी तरह के प्रतिबंधों को राज्य से हटा दिया है. इसके बाद अब स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क खुले रहेंगे. इसके साथ ही, आंगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे. शादी समारोह और अन्य आयोजन में बंद स्थानों और खुले स्थानों में मास्क की अनिवार्यता और कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सावधानियां बररते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की इजाजत होगी.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बीते दिन ये आंकड़ा 2 हजार 876 तक जा पहुंचा था और 98 लोगों की मौत हुई थी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 539 मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 60 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में इस वकक्त एक्टिव केस की संख्या 30 हजार 799 है. वहीं अब तक कोरोना से ठीक कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 546 हो गई है तो वहीं इस महामारी के चलते 5 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में औसतन 3,536 मामले आए. संक्रमण के वैश्विक मामलों में भारत का योगदान केवल 0.21 प्रतिशत रहा. उसने कहा कि कई देशों में अब भी मामले बढ़ रहे हैं जो पिछली लहरों के मुकाबले अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कोविड-19 से निपटने में भारत की जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर एक वेबिनार में कहा, ‘‘भारत में न केवल मामले बहुत कम आए बल्कि निरंतर प्रयासों से जल्द ही मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई. भारत अन्य देशों के मुकाबले ओमिक्रोन से अच्छी तरह से निपटा है.’’
भारत ने टीके की 180 करोड़ से अधिक खुराकें दे दी हैं जो अमेरिका से 3.2 गुना और फ्रांस से 12.7 गुना अधिक है. मंत्रालय के अनुसार, 96.74 करोड़ वयस्क लाभार्थियों ने भारत में कम से कम पहली खुराक ले ली है जो अमेरिका में दी गई खुराकों से 2.96 गुना और रूस में दी गई खुराकों से 6.71 गुना अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि समय से टीकाकरण, चेहरे पर मास्क पहनना और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना जारी है. उसने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बढ़त हासिल करने के लिए गैर लाभकारी संगठनों से साझेदारी करना महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कहा- भारत अन्य देशों के मुकाबले ओमिक्रोन वेरिएंट से बेहतर तरीके से निपटा