कोरोना संक्रमण: यूपी, दिल्ली, कर्नाटक समेत 7 राज्यों में 85.88% मौतें, भारत की स्तिथि काफी बेहतर
भारत में मृत्यु दर 2.41% है. देश में अभी 12,38,635 कोरोना संक्रमित मरीज है जिसमें से 7,82,606 ठीक हो चुके है जबकि 4,26,167 मरीजों का इलाज जारी है.
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस समय 12,38,635 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं जिसमें से 29,861 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें सात राज्यों में हुई है. यह 7 राज्य हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश. इन 7 राज्यों में कुल 25,646 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. यह भारत में हुई कुल मतों का 85.88%.
कहां कितनी मौतें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 12,556 मरीजों की इस संक्रमण ने जान ले ली है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 3,719 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में 3,144 मरीज इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. अब तक इस संक्रमण से गुजरात में 2224, कर्नाटक में 1519, उत्तर प्रदेश में 1263 और पश्चिम बंगाल में 1221 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भारत की स्थिति बेहतर भारत में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले स्तिथि काफी बेहतर है. दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत प्रति दस आबादी में कम मौत हुई है. वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन की 20 जुलाई की सिचुएशन रिपोर्ट के हवाले से कहा की भारत में प्रति दस लाख आबादी में सिर्फ 20.4 मौत हुई है जबकि वैश्विक औसत 77 है. वहीं सबसे ज्यादा प्रति दस लाख आबादी में मौत की बात करें तो यूके में 667, यूएस में 421 और ब्राजील में 371 है.
भारत में मृत्यु दर 2.41% है. देश में अभी 12,38,635 कोरोना संक्रमित मरीज है जिसमें से 7,82,606 ठीक हो चुके है जबकि 4,26,167 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं भारत में रिकवरी रेट 63.18% है.
ये भी पढ़ें-