लंदन: यूपी के डिप्टी सीएम ​डॉ दिनेश शर्मा और उनके साथ गया प्रतिनिधिमंडल एक हादसे में बाल-बाल बच गया. लंदन के चेयरिंग क्रॉस स्थित जिस होटल में प्रतिनिधिमंडल रुका था, वहां देर रात अचानक गैस लीक हो गई थी. 'एजुकेशन वर्ल्ड फोरम 2018' में हिस्सा लेने आया भारतीय प्रतिनिधिमंडल उन सैकड़ों लोगों में शामिल है जिन्हें आज तड़के गैस रिसाव के बाद उनके होटल से निकाला गया.


10 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में यूपी के डिप्टी सीएम ​डॉ दिनेश शर्मा भी शामिल थे. उन्हें लंदन के चेयरिंग क्रॉस इलाके में स्थित अंबा होटल से बाहर निकाला गया. लंदन में भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनके लिये ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है'. एजुकेशन फोरम को शिक्षा और कौशल मंत्रियों का दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन माना जाता है. ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री डेमियन हिंड्स ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया था और यह कल समाप्त होने वाला है.


 


कार्यक्रम में दुनियाभर के वक्ता शामिल होते हैं. मंगलवार को यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चला. लंदन के दमकल विभाग ने बताया कि गैस की आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप के टूटने की वजह से इलाके को खाली कराना पड़ा, इससे तकरीबन 1450 लोग प्रभावित हुए.

एक प्रवक्ता के मुताबिक, "जांच उपकरण का इस्तेमाल करके गैस की आपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप के फटे होने और वातावरण में प्राकृतिक गैस का उच्च स्तर का पता लगने के बाद हम पुलिस की सहायता कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर तकरीबन 1450 लोगों को वहां से निकाला गया है. वे एक होटल और नाइटक्लब से निकाले गए हैं."

 



प्रवक्ता ने आगे कहा, "फिलहाल हम गैस लीक के कारणों के बारे में नहीं जानते हैं. काम चल रहा है और इंजीनियर रिसाव का असर समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इलाके में प्राकृतिक गैस की रीडिंग अब भी अधिक है." स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि वह लीक से निपटने के लिये दमकल सेवा और एजेंसियों के साथ काम कर रही है.


मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया, "एहतियात के तौर पर इलाके को घेर लिया गया है और सड़कें बंद कर दी गई हैं. जनता और वाहन सवार लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे फिलहाल इस इलाके से बचें."


इलाके में सड़कों को सील कर दिया गया है और 150 मीटर का घेरा लगा दिया गया है. नेशनल ग्रिड के इंजीनियर रिसाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं. गैस कंपनी कैडेंट ने कहा कि उसने मरम्मत का काम कर दिया है, लेकिन आस-पास जरूरी सुरक्षा जांच अब चल रही है.