UP Deputy CM Exclusive: यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) को सीएम बनाने के ऑफर के बाद अचानक से यूपी की सियासत में अटकलें शुरू हो गईं थी. सीएम योगी के साथ समन्वय न बैठ पाने की खबरें छनकर यूपी सचिवालय के गलियारों से बाहर निकलकर मीडिया की सुर्खियों में आती रहती हैं.  ऐसे में सवाल उठने लगते हैं कि क्या मौर्या के मन में सीएम बनने की महात्वाकांक्षा है और क्या उसके पूरे नहीं होने पाने का दर्द अभी भी रह-रहकर उठता रहता है?


अखिलेश के ऑफर पर क्या बोले मौर्य?
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ऑपर को ठुकराते हुए कहा कि मैं उनके ऑफर को रिजेक्ट करता हूं. केर-बेर का साथ नहीं हो सकता है. वह पहले अपने विधायक बचा लें. बीजेपी शरीफों की पार्टी है. हमें अपनी पार्टी में गुंडे नहीं चाहिए.  


2017 में सीएम नहीं बन पाने का दर्द है?
मौर्य़ा ने कहा कि सीएम बनाना नहीं बनाना ये सब पार्टी के हाथ में है. मैं पहली बार विधायक बना, फिर मैंने विधायक रहते हुए लोकसभा का चुनाव लड़ा और फिर मुझको सीधे बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और हमने मोदी जी के नाम पर प्रदेश में सरकार बनाई. हमारी लोकतांत्रिक पार्टी है. यहां मेरे चाहने नहीं चाहने से फैसले नहीं लिए जाते हैं. 


योगी के पीएम बनने का इंतजार करेंगे?
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आप मुझसे काल्पनिक सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टी नेतृत्व तय करता है कि कौन, कब, क्या बनेगा?


विपक्ष पर आरोप लगते ही क्यों शुरू हो जाती है जांच?
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी का चरित्र जनसंघ के समय से ही भ्रष्टाचार के मामले में निर्विवादित रहा है तो वहीं विपक्ष का चरित्र हमेशा से भ्रष्टाचार वाला ही रहा है. हम जनता की सेवा के लिए सत्ता में आये हैं. उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ता जाने के बाद से मछली की तरह तड़प रहे हैं. उनके अंदर चुनाव हारने की बौखलाहट है. बुंदेलखंड का विकास बीजेपी ने किया है. 


'संगठन सरकार से बड़ा है' ' ट्वीट पर क्या बोले मौर्या?
केशव प्रसाद मौर्य़ा ने कहा कि एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि संगठन हमारे लिए सर्वोपरि है औऱ वह हमेशा ही सरकार से बड़ा रहेगा. हमारा संगठन सर्वव्यापी है, सर्वस्पर्शी है, सर्वग्राही है. इसको लेकर किसी तरह का किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है. 


क्यों नहीं बन पाये पार्टी प्रदेश अध्यक्ष?
सबकुछ पार्टी के शीर्ष नेताओं के हाथ में है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं और अंतिम सांस तक संगठन के लिए काम करता रहूंगा. पार्टी जो दायित्व देगी उसका भली भांति निर्वहन करूंगा.


सीएम योगी से कैसा रिश्ता है?
केशव प्रसाद ने कहा कि मेरे सीएम योगी के साथ संबंध दूध और चीनी जैसे हैं. हम आपस में घुले-मिले हैं. हमने एक कार्यकाल साथ में पूरा किया है, हम दूसरा कार्यकाल भी साथ में पूरा करेंगे. हम दोनों के बीच बहुत मजबूत संबंध है. वह हमारे मुख्यमंत्री हैं इसलिए मेरी उनसे मित्रता है. 


West Bengal: बंगाल में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान बम ब्लास्ट, दो कार्यकर्ता हुए घायल 


Telangana CM: 24 की तैयारी में तेलंगाना के सीएम KCR! जल्द बनाएंगे राष्ट्रीय पार्टी, विपक्ष के नेताओं से की मुलाकात