'राहुल गांधी को अब निकालनी चाहिए माफी मांगो यात्रा'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर हमला
केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बाराबंकी जिले के दौरे पर हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत सीधियांवा में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला.
Keshav Prasad Maurya Remark Over Bharat Jodo Yatra: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार (6 जनवरी) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की आलोचना की. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को 'माफी मांगो यात्रा' भी निकालनी चाहिए. इसके अलावा मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी कड़ी निंदा की.
उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में अब माफियागिरी करना, जमीनों पर कब्जा करना, कट्टा और बम बनाने की फैक्ट्री लगाने जैसा काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए अखिलेश यादव ‘बिन पानी की मछली की तरह तड़पते दिखाई दे रहे हैं.' केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बाराबंकी जिले के दौरे पर विकासखंड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत सीधियांवा में आयोजित 'ग्राम चौपाल' कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं.
'मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के लिए हो रहा है काम'
मौर्य ने बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर प्रहार किया और कहा कि अब राहुल गांधी को ‘माफी मांगो यात्रा’ भी निकालनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विस्तार से कुछ नहीं कहा. राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक रुकी थी. यात्रा मंगलवार दोपहर बाद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई थी. इसके बाद बागपत से शामली होते हुए गुरुवार को हरियाणा की ओर रवाना हो गई थी.
मौर्य ने ग्राम पंचायत सिधियांवा में आयोजित ग्राम चौपाल में शिरकत की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने यहां ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा गरीबों की बात की लेकिन गरीबों के कल्याण के लिए कभी कोई काम नहीं किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के लिए काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद बाल-बाल बचा युवक, देखें वीडियो