Omicron in India: ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के बीच उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की एंट्री हो गई है. यूपी के गाजियाबाद में दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इसके संकमण की रफ्तार डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा है. देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकारें भी अब कड़े फैसले ले रही हैं.


बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि


ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. तीन दिसम्बर को मुंबई से जयपुर होते हुए यह दम्पति कार से ग़ाज़ियाबाद लौटा था. खांसी की शिकायत के बाद निजी लैब में जांच कराई गई,जांच में कोरोना की पुष्टि हुई और बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई. फ़िलहाल दोनों स्वस्थ हैं. उनके सम्पर्क में आए तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की जांच की जा रही है.


15 दिनों बाद मामले एक से 111 तक पहुंचे


इंडिया में 2 दिसंबर को ओमिक्रोन की एंट्री हुई थी. 15 दिनों बाद मामले एक से 111 तक पहुंच चुके हैं. कर्नाटक में पहला मामला सामने आया था, लेकिन अब महाराष्ट्र एक बार फिर सबको डरा रहा है. डर के मारे लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की अगुवाई भी महाराष्ट्र ही करेगा? क्योंकि राज्य में ओमिक्रोन के केस 40 हैं. राजधानी दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं.


देश के कुल 11 राज्यों में फैला ओमिक्रोन


ओमिक्रोन देश के कुल 11 राज्यों में फैल चुका है, जिसके बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने गैर जरूरी यात्राओं और भीड़भाड़ में जाने या लोगों के जमावड़े नहीं लगाने की नसीहत दी है. यहां तक कि नए साल का जश्न मनाने में भी कोताही बरतने की अपील की गई है.

ओमिक्रोन वैरिएंट पूरे यूरोप और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है. दुनिया के 91 देशों में ओमिक्रोन पहुंच चुका है तो यूरोप के 47 देशों में से 31 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं और सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन में है. ओमिक्रोन और दूसरे वैरिएंट की वजह से जो तीसरी लहर आई है. उससे ब्रिटेन का बुरा हाल है. रोजाना करीब 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं.


भारत में रोजाना 14 लाख मामले आने की संभावना

भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय भी WHO के हवाले से ये दावा कर रहा है कि ओमिक्रोन उस रफ्तार से फैल रहा है जैसा किसी दूसरे वैरिएंट में नहीं देखा गया. नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल के मुताबिक यूरोप में 80 फीसदी टीकाकरण होने के बावजूद कोरोना केस में तेजी से बढ़ रहे हैं. वी के पॉल ने कहा कि अगर भारत की जनसंख्या के लिहाज से ब्रिटेन में तीसरी लहर के कोरोन केस की तुलना करें तो ब्रिटेन के रोजाना 80 हजार मामले भारत में 14 लाख होंगे. यानी आने वाले दिनों में चिंता बड़ी है.


यह भी पढ़ें-


Weather Update: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी


Rahul Gandhi On Amethi Visit: राहुल गांधी आज पहुंचेंगे अमेठी, प्रियंका गांधी के साथ मिलकर पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ करेंगे पदयात्रा