नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में चोटी कटने की 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दिल्ली एनसीआर में कल रात एक और चोटी कटने की वारदात सामने आई. चोटी काटने की घटनाओं को लेकर देश में बड़ी बहस भी छिड़ गयी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का बड़ा बयान आया है.
सुलखान सिंह ने कहा, ''चोटी काटने का प्रकरण महज अफवाह है और अफवाह फ़ैलाने वाले लोगो की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. अभी आगरा में इसी मामले को लेकर गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार आया है.''
सुलखान सिंह ने कहा, ''यूपी पुलिस के पास विश्व के आधुनिक शास्त्रों से लेकर हर एक प्रकार के आधुनिक सशत्र उपलब्ध है हमारी पुलिस हर एक घटनाओं से निपटने के लिए सक्षम है. महिलाओं सम्बन्धी अपराधों में भी कमी आयी है.''
हरियाणा में चोटी कटने के 30 से ज्यादा मामले
हरियाणा में चोटी कटने की 30 से ज्यादा किस्से सामने आ चुके हैं. करनाल जिले में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की बुधवार रात सोते वक्त चोटी कट गई. छात्रा को पता नहीं है कि उसकी चोटी किसने काटी है.
दैवीय शक्ति साबित करने पर मिलेंगे एक करोड़
लगातार फैल रही अफवाहों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में काम करने वाली एक संस्था ने वारदातों के पीछे दैवीय शक्ति का हाथ साबिक करने पर एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है. यह घोषणा हरियाणा और पंजाब में सक्रीय तर्कशील सोसायटी नाम की सोसायटी ने की है.