शिखर सम्मेलन 2020: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज़ के बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में पिछले 15 सालों में इतना काम नहीं हुआ, जितना इन तीन सालों में हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार को 100 में से 110 नंबर दूंगा.


अपनी सरकार को 100 में से 110 नंबर दूंगा- मौर्य


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मैं अपनी सरकार के तीन साल के कामकाज को सौ में से 110 नंबर दूंगा. सरकार अच्छा काम कर रही है और प्रदेश को विकास के मार्ग पर ले जा रही है. पिछले 15 सालों में प्रदेश में इतना काम नहीं हुआ, जितना इन तीन सालों में हुआ है.


विकास-निवेश पर ध्यान केंद्रित- मौर्य


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने विपक्षी नेताओं के इलाकों में भी विकास किया है. सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया है. सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार दिन रात काम कर रही है और विकास-निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है.


शिखर सम्मेलन: सीएम योगी बोले- पोस्टर वाले दंगाई मानवता के दुश्मन, इस वायरस से भी सावधान रहें लोग


एसपी और कांग्रेस ने हिंसा को हवा दी- मौर्य


डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने किसी अपराधी को बख्शा नहीं है. एसपी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में हिंसा को हवा दी है. पुलिस अभी भी अपराधियों को खोज रही है. पुलिस ने कई लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की है.


पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे- मौर्य


डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि विपक्ष तथ्यों पर बात करेगा तो हमारी सरकार के सामने टिक नहीं पाएगा. यूपी में सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगने देंगे. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे समाज में अराजकता फैलती है. ये हम नहीं होने देंगे.


राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर है- मौर्य


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है. मैं इस आंदोलन का लंबे समय तक हिस्सा रहा हूं. राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर है. इसका क्रेडिट किसी को नहीं जाता. भगवान राम सबके हैं. मैं राम भक्त हूं. इसलिए नहीं कि मैं पिछड़े वर्ग से हूं. मैं रामभक्त हूं.


2022 में आएंगी 300 से ज्यादा सीटें- मौर्य


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 351 सीटों का सपना देखते रहें. वह 51 सीटें भी नहीं ला पाएंगे. हम 2022 में 300 सीटों की संख्या को पार कर जाएंगे. अखिलेश लोकसभा चुनाव में बुआ को प्रधानमंत्री बनाने की सोच रहे थे, लेकिन खुद पांच सीटों पर सिमट गए.