ABP C-Voter Election Survey: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में इस बार क्या होने जा रहा है, किसी को नहीं पता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले लगभग एक महीने के भीतर 11 बार यूपी का दौरा कर चुके हैं. इसके कुछ मायने तो समझे जा सकते हैं. ऐसे में सबकी दिलचस्पी ये जानने में होगी कि आखिर पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे बढ़ने से बीजेपी को यूपी में कितना चुनावी फायदा होगा? इस पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि बहुत फायदा होगा. वहीं 29 फीसदी ने कहा कि कम फायदा होगा. 28 फीसदी ने कहा कि कोई फायदा नहीं होगा.
बीजेपी नेताओं के दौरे बढ़ने से बीजेपी को यूपी में कितना फायदा ?
बहुत फायदा-43 फीसदी
कम फायदा-29 फीसदी
कोई फायदा नहीं-28 फीसदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने छह दिनों के भीतर आज तीसरी बार यूपी का दौरा किया. उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में बनास डेयरी का शिलान्यास किया और क्षेत्र को 2095 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात दी.
पीएम मोदी ने 21 दिसंबर को प्रयागराज में रैली को संबोधित किया था. इससे पहले उन्होंने 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में रैली की. अपने यूपी दौरे के दौरान पीएम निशाने पर पूर्ववर्ती सरकार को रख रहे हैं और योगी सरकार के कामकाजों को गिना रहे हैं.
वहीं अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार से मिशन यूपी पर निकलेंगे. गृहमंत्री अमित शाह 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. 24 तारीख को उनका यूपी दौरा प्रयागराज से शुरू होगा और यह 4 जनवरी तक चलेगा. जनवरी के पहले हफ्ते में वे अयोध्या जाएंगे.