ABP News-C Voter Survey: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में फतह के इरादे से सभी पार्टियों ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है. सत्तारूढ़ बीजेपी इस चुनाव में राम मंदिर निर्माण को एक बड़े मुद्दे के तौर पर पेश कर रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या ये मुद्दा अब भी चुनावी राजनीति को प्रभावित करेगा? क्या राम मंदिर निर्माण बीजेपी को फिर से लखनऊ की राजगद्दी सौंपने में मददगार होगा? एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में जब इसकी पड़ताल की गई तब कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं. 


ABP News-C Voter के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या राम मंदिर निर्माण का बीजेपी को फायदा मिलेगा? इस सवाल पर 59 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. जबकि नहीं कहने वाले 41 फीसदी लोग हैं.


राम मंदिर निर्माण का बीजेपी को फायदा मिलेगा ?
हां- 59
नहीं-41


इसी से जुड़ा एक और सवाल लोगों से पूछा गया कि राम मंदिर निर्माण का श्रेय सबसे ज्यादा किसे देंगे? इस सवाल पर 50 फीसदी लोगों ने कहा बीजेपी को दिया जाना चाहिए. 39 फीसदी लोगों ने कोर्ट को श्रेय दिया. वहीं 11 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने इसका श्रेय न बीजेपी को दिया न ही कोर्ट को.


मंदिर निर्माण का श्रेय सबसे ज्यादा किसे देंगे?
बीजेपी- 50
कोर्ट -39
इनमें से कोई नहीं-11






जब सर्वे में पूछा गया कि अगर बीजेपी जीतती है तो उसमें राम मंदिर को श्रेय कितना होगा? 51 फीसदी ने कहा कि बहुत ज्यादा. 28  फीसद ने कहा कि बहुत कम और 21 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.


बीजेपी जीतती है तो राम मंदिर को श्रेय कितना ?
बहुत ज्यादा-51
बहुत कम-28
पता नहीं -21


बता दें कि आज ही के दिन 29 साल पहले 1992 में अयोध्या कांड हुआ था. 3 दशक में अयोध्या में क्या कुछ बदला है इसी को लेकर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. इस सर्वे में 2 हजार 64 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे पिछले तीन दिनों में हुआ है.


ABP News C-Voter Survey: UP Elections 2022 में काम पर वोट पड़ेंगे या धर्म पर? जानें क्या है लोगों की राय