UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले वादों की बहार, अखिलेश यादव ने कहा- सपा सरकार बनी तो BPL परिवार को देंगे 18 हजार रुपए
UP Election 2022: पत्रकारों से बातचीत के दैरान कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही सबसे ज्यादा गरीबों के अकाउंट खुलवाए थे. अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य हमेशा सबको साथ लेकर चलना है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां अपने अपने वादों से जनता को अपनी तरफ करने की कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल कहा कि अगर यूपी में जनता उनकी पार्टी को मौका देती है तो वह समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू करेंगे. इस योजना के तहत जरूरतमंदों को हर साल 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार में इस योजना के तहत पहले 6 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इसका विस्तार किया जाएगा और प्रदेश के हर गरीब परिवार को 18 हजार रुपये की मदद हर वर्ष दी जाएगी. अखिलेश ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब भी सपा महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आई थी और एक बार फिर लेकर आएगी.
ललितपुर में जनजातियों का विकास
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दैरान कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही सबसे ज्यादा गरीबों के अकाउंट खुलवाए थे. अखिलेश ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य हमेशा सबको साथ लेकर चलना है. हमने ललितपुर में जनजातियों का विकास किया. सपेरे के कई परिवारों को लोहिया अवास और पेंशन दिया गया. इसके अलावा भी हमने हर स्तर पर लोगों की मदद करने की कोशिश की है. अखिलेश ने कहा कि अगर अस बार हमारी सरकार आती है तो एक्सप्रेस वे के पास स्नेक चार्मर्स विलेज बनेगा. इसी तरह अन्य जातियों का भी विकास करेंगे.
अखिलेश लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
बता दें कि इस बार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने का एलान किया है. पर वे आख़िरकार कहां से लड़ेंगें? इस पर सस्पेंस बना हुआ है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष खुद ही इस पर से पर्दा नहीं उठाना चाहते हैं. क्या वे आज़मगढ़ (Azamgarh) कि किसी सीट से चुनाव लड़ेंगें? उन्होंने खुद भी कहा है कि वे आज़मगढ़ की जनता से बात कर ये फ़ैसला करेंगे. चर्चा है कि वे जुले की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
वहां से नफ़ीस अहमद समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने ट्वीट कर अखिलेश से गोपालपुर से ही चुनाव लड़ने की अपील की है. नफ़ीस ने कहा कि ऐसा हुआ तो इलाक़े का मान सम्मान बढ़ेगा. वोटों के समीकरण के हिसाब से ये सीट समाजवादी पार्टी के लिए सेफ़ सीट है.
ये भी पढ़ें:
SBI Alert: एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालना है तो डालना होगा OTP, जानें कैश निकालने का नया प्रोसेस