UP Election 2022: 'छापा समाजवादियों के यहां मारना था, मारा अपने लोगों पर', रेड को लेकर अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर तंज
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2021 में जनता और विपक्ष पर जुल्म किया, 2022 में हम आपके लिए खुशहाली लेकर आएंगे.

UP Assembly Election 2022: नए साल के मौके पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की जनता से सिर्फ फ्री बिजली का ही दावा नहीं किया, उन्होंने इस दौरान सपा नेताओं के ठिकानों पर हाल ही में हुई छापेमारी को लेकर सरकार पर तंज कसा. चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में कहा कि एक छापा ऐसा पड़ा कि देश के लोग नोटों की गड्डियां देख रहे थे. हमने देखा कि कहीं इससे (कानपुर का इत्र व्यापारी) हमारा संबंध तो नहीं. पक्का हुए तब कहा कि यह डिजिटल इंडिया की गड़बड़ी है. इनको (BJP) छापा समाजवादियों के यहां मारना था और छापा मारा अपने लोगों पर.
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2021 में जनता और विपक्ष पर जुल्म किया, 2022 में हम आपके लिए खुशहाली लेकर आएंगे. आपके लिए 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री होगी. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई फ्री होगी.
नव वर्ष की दी बधाई
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘’नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’
ये भी पढ़ें- Children’s Vaccination: बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, घर बैठे ऐसे बुक करें अपना स्लॉट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

