UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व के शासनकाल को सुरक्षा, विकास और जनकल्याण की योजनाओं के प्रति विफलता को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सपा का नाम 'समाजवादी', सोच 'परिवारवादी' और काम 'दंगावादी' है. 


सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार ने गुंडे, माफियाओं के आगे घुटने टेक दिए थे और बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को समाजवादी पेंशन के नाम पर बांट दी थी. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता ने सपा की तुलना में बीते पांच साल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार को देखा है. आज उसका परिणाम है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी को जनता का प्रचंड समर्थन मिल रहा है. योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. जहां वह पार्टी पदाधिकारी बैठक को संबोधित कर रहे थे. 


विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के लिए पार्टीजनों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि वह लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की कतिपय पाबंदियों के चलते सभाओं में लोगों की संख्या सीमित की गई है, लेकिन सड़कों पर जनता का उत्साह देखते ही बनता है. 


संसद में मोदी सरकार पर जमकर बरसीं TMC सांसद Mahua Moitra, जानिए क्या कुछ कहा


मुख्यमंत्री ने कहा, पांच साल पहले सपा की सरकार में वहां बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं. व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पाते थे. लोगों का पलायन होता था. दंगे होते थे. पूरी तरह असुरक्षा का वातावरण था. पर, बीजेपी के पांच वर्ष के शासन के दौरान किसी ने दंगा का नाम सुना क्या. कोई दरिंदा किसी बहन-बेटी के साथ जबरदस्ती कर सकता है क्या. आज आधी आबादी बेहिचक कहती है, बीजेपी सरकार ने हमें सुरक्षा दी है, यही तो रामराज्य है. हम सुरक्षित हैं तो कुछ भी करने में समर्थ हैं. इसलिए वोट तो बीजेपी को ही देंगे.


मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि 10 मार्च (मतगणना की तारीख) के बाद दंगा करने वाले शांत हो जाएंगे. इससे पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की कि कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में है और इसे ध्यान में रखते हुए छह फरवरी से स्कूल/कॉलेज खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को राज्य में सक्रिय मामले 1,01,600 थे और अब यह 41,000 हो गए हैं और एक सप्ताह के भीतर यह शून्य हो सकते हैं.


Siddharth Nath Singh: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश वाली खबर निकली अफवाह