यूपी में चुनावी माहौल गरम है, ऐसे में सत्ता पक्ष अपने पिछले 5 साल के कामकाज गिना रहा है, वहीं विपक्ष लोगों को बताने की कोशिश में है कि बदलाव जरूरी है. लेकिन इस बीच कलाकारों के गानों ने भी माहौल बनाने का काम किया है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने जहां 'यूपी में सब बा' से सरकार की जमकर तारीफ की, वहीं भोजपुरी कलाकार नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा' से इसका जवाब दिया. अब नेहा ने इसका दूसरा पार्टी रिलीज किया है.
वोट तुमको दिया है, सवाल किससे करें?
जहां 'यूपी में का बा' के पिछले हिस्से में आपने हाथरस कांड, कोरोना और लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का जिक्र सुना था, वहीं इस बार दूसरे पार्ट में नेहा ने यूपी में होने वाले रेप, अपहरण और रामराज्य को लेकर तीखा तंज कस दिया है. इतना ही नहीं, नेहा ने यूपी में सरकार समर्थकों और उन्हें ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने इस गाने में कहा है कि, कहते हो हमसे ही सवाल क्यों करती हो... लेकिन सत्ता में तुम हो और वोट तुमको दिया है तो सवाल किससे पूछें? सच बातें कह डालीं तो मिर्ची क्यों लग रही है?
बता दें कि सबसे पहले बीजेपी नेता और भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने यूपी में सब बा वाला एक रैप सॉन्ग लॉन्च किया था. इसके बाद नेता का यूपी में का बा वाला गाना सामने आया तो रवि किशन ने गाकर बताया कि यूपी में ई बा... लेकिन अब एक बार फिर उन्हें नेहा राठौर की तरफ से करारा जवाब मिला है.
सत्ता से सवाल पूछते नेहा के गाने
हालांकि ऐसा नहीं है कि नेहा ने पहली बार यूपी चुनाव या फिर राजनीति को लेकर ऐसा व्यंग कसा हो. नेहा इससे पहले भी लगातार ऐसे ही कई वीडियो बना चुकी हैं, जिनमें वो सत्ता से सवाल पूछती हुई नजर आती हैं. बिहार चुनाव के वक्त भी उन्होंने बिहार में का बा गाना गाया था. इसके बाद से ही नेहा चर्चा में आई थीं. लेकिन अब यूपी चुनाव से ठीक पहले उनके गाने समर्थकों पर तीर की तरह चुभ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल भी किया गया. लेकिन नेहा का कहना है कि वो उसी से सवाल करेंगीं, जो सत्ता में बैठा हुआ है. ऐसा करने से अगर किसी को मिर्ची लगती है तो लगे.