UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर शोर से जारी है. इस बीच अपना दल (सोनेलाल) ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट (Suar Assembly Seat) से हैदर अली खान ( Haider Ali Khan) को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. यूपी में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन में अपना दल (सोनेलाल) चुनाव लड़ रही है. बताया जा रहा है कि हैदर अली खान ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर अपना दल (सोनेलाल) की सदस्यता ग्रहण की थी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने हैदर अली खान को स्वार विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया था लेकिन उन्होंने अपना दल (सोनेलाल) के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी में आने का फैसला किया.


अपना दल सोनेलाल ने हैदर अली खान को बनाया उम्मीदवार


नवाब परिवार से संबंध रखने वाली रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो के पौत्र हैदर अली दूसरे उम्मीदवार हैं, जो कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद टिकट ठुकराकर दूसरी पार्टी के कैंडिडेट बने हैं. हैदर अली खान को कांग्रेस ने 13 जनवरी को अपनी पहली सूची में स्‍वार से उम्मीदवार बनाया था. उसी सूची में बेगम नूर बानो के पुत्र काजिम अली खान को रामपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया गया. इसके पहले, बरेली की छावनी सीट से विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी घोषित सुप्रिया ऐरन ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया. बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन के समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें बरेली छावनी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. सुप्रिया के साथ उनके पति और बरेली से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.


Republic Day हिंसा के आरोपी लखा सिधाना को संयुक्त समाज मोर्चा ने दिया टिकट, Bathinda की मौर सीट से बनाया उम्मीदवार


हैदर अली खान और अब्दुल्ला आजम खान होंगे आमने-सामने


उधर स्वार विधानसभा सीट से ही समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां अब्दुल्ला के खिलाफ ही अपना दल (सोनेलाल) चुनाव लड़ेगी. 2017 में स्वार विधानसभा क्षेत्र से अब्‍दुल्‍ला आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. रामपुर के सपा सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम खान की पिछले दिनों करीब दो साल बाद सीतापुर जेल से रिहाई हुई है. बता दें कि यूपी विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव (UP Assembly Election 2022) सात चरणों में कराए जाने हैं. 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election: 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM Yogi ने फिर उठाया सवाल, कहा- कोरोना काल में मैदान से गायब थी सपा