यूपी विधानसभा चुनाव में मतगणना से एक दिन पहले भी सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अखिलेश यादव की ओर से ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और ओम पाठक, जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिस भाषा का सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल किया उससे साफ है कि वो हार को लेकर डर गए हैं.


समाजवादी पार्टी का आरोप निराधार- धर्मेंद्र प्रधान


केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी निराधार आरोप आयोग लगा रही है. चुनाव प्रक्रिया पर सबको विश्वास रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भाषा लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. समाजवादी पार्टी पूरे सिस्टम को डराने का काम कर रही है. चुनाव आयोग ने सब को सर्विलांस उपलब्ध करा रखा है. बनारस में कल जो घटना हुई उसकी निंदा करता हूं. सभी को सच पता है कि वाराणसी में क्या हुआ था.






अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर खड़े किए हैं सवाल


बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम का मसला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ईवीएम मूवमेंट को लेकर मुद्दा उठाया है. अखिलेश यादव ने ईवीएम पर निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और मतगणना केंद्रों पर लगातार तैनात रहने को कहा है. यूपी में 403 विधानसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए गए हैं. 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


EVM को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद इस अधिकारी पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश


Punjab Election 2022: राघव चड्ढा का दावा - पंजाब में आएगी AAP की सूनामी, लोगों ने बनाया भगवंत मान को सीएम बनाने का मन