UP Assembly Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में तीन कृषि कानून को वापस लेने का फैसला किया है. एक तरफ जहां उनके इस एतिहासिक फैसले का पूरे देश के किसानों ने स्वागत किया है वहीं BJP किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) आज ट्रैक्टर रैली निकालेगी, तीनो कृषि कानून वापस लेने के बाद आज की ट्रैक्टर रैली को देखना काफी दिलचस्प होगा. मिली जानकारी के अनुसार ये रैली दोपहर 12 बजे बागपत जौहड़ी से शुरू होकर तहसील में समाप्त होगी. रैली में सासंद डाक्टर सत्यपाल सिंह और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र दिल्ली के डायरेक्टर रामकुमार सहरावत भी मौजूद रहेंगे और किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे.
दरअसल उत्तरप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टिया एक्टिव हो गई है. इस बीच बीजेपी किसान मोर्चा ने भी चुनावी तैयारियों के तहत जिलों में बीजेपी का किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली का आयोजन करने जा रहा है. इसी कड़ी में बागपत जिले में आज यानी 23 नवंबर को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. बड़ौत शहर में बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र तुगाना ने कहा कि ये रैली सभी जनपदों में अलग-अलग दिन निकाली जाएगी.
रैली में 200 से 500 ट्रैक्टर लेंगे हिस्सा
बता दें कि हाल ही इस रैली का संयुक्त किसान मोर्चा की ट्रैक्टर रैलियों से कोई संबंध नहीं है. BJP किसान मोर्चा के एक सदस्य ने कहा कि वो भी एक किसान हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य का वो भी समर्थन करते हैं. इस रैली के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर रैली में कम से कम 200 और ज्यादा से ज्यादा 500 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे. रैली की सभी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें:
Farmers Protest: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले, MSP पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन
बदलेगी जेवर की सूरत, 25 नवंबर को Noida International Airport की आधारशिला रखेंगे PM Modi